अल्मोड़ा: लहसुन-2 प्रजाति का उत्पादन करेंगे किसान, नई तकनीकों का मिलेगा लाभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस) और सतौन स्पाइस ग्रोवर्स एसोसिएशन कोड़गा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के बीच वीएल लहसुन-2 प्रजाति के उत्पादन और विक्रय के लिए समझौता हुआ है।

किसानों को मिलेगा लाभ

जानकारी के अनुसार यह किसानों की आय वृद्धि एवं क्षेत्रीय विकास की दिशा खास कदम है। इससे पहाड़ी राज्यों के किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। इस समझौते से किसानों के लिए नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी। उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद के माध्यम से बाजार में उचित मूल्य भी प्राप्त कर सकेंगे। किसानों को लहसुन उत्पादन में नई तकनीकों का लाभ मिलेगा जिससे उनकी आजीविका में भी सुधार आएगा

किए हस्ताक्षर

इस समझौते में वीपीकेएएस की ओर से निदेशक डॉ. लक्ष्मी कांत, आईटीएमयू अध्यक्ष डॉ. निर्मल हेडाऊ, फसल उत्पादन विभागाध्यक्ष डॉ. बीएम पांडे और स्पाइस ग्रोवर्स एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष भगवान सिंह, सुरेश चंद्र ने हस्ताक्षर किए।