Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कल जनपद के भ्रमण पर आ रहें हैं वित्त सचिव दिलीप जावलकर, यह रहेगा कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सचिव वित्त, जलागम, निर्वाचन उत्तराखण्ड शासन दिलीप जावलकर जनपद के भ्रमण पर आ रहें हैं।

दी यह जानकारी

इस संबंध में प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत संजय कुमार ने बताया कि सचिव वित्त, जलागम, निर्वाचन उत्तराखण्ड शासन दिलीप जावलकर इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि सचिव कल दिनांक 11 अक्टूबर, 2025 को पूवान्ह् 08ः00 बजे नैनीताल से प्रस्थान कर 10ः00 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे। जिसके बाद 11ः00 बज से जिला सभागार में आपदा से प्रभावित आवासीय भवनों, होटल/रेस्रां/होम स्टे, कृषि भूमि, सड़के, पुल, विद्युत संरचनाएं, पेयजल एवं अन्य आधारभूत ढांचे वृहद रूप से प्रभावित आपदा के नुकसान का आंकलन, अतिवृष्टि से प्रभावित विद्यालय/सड़क/भवन के मरम्मत की स्वीकृति, खाद्यान्न उपलब्धता, वितरण के तहत मॉग की समय पर आपूर्ति शिकायतों के निपटारे, भू-आंवटन के लंबित प्रकरण के सम्बन्ध में बैठक तथा जलागम विभाग द्वारा संचालित कार्यों का निरीक्षण कर रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में करेंगे। दिनांक 12 अक्टूबर, 2025 को दोपहर 12ः00 बजे काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version