Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एनजीओ के भवन में धधकी आग, लाखों का नुकसान

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में रानीखेत-खैरना स्टेट हाइवे पर जैनोली क्षेत्र में बंद पड़े एनजीओ में अचानक आग लग गयी। जिसमें काफी नुकसान की खबर है।

आग लगने से काफी नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम तुरिया सुयाल, जैनोली स्थित होप संस्था के मुख्य कार्यालय भवन में आग लग गई। ग्रामीण आग बुझाने गए लेकिन आग बेकाबू होती चली गई। जिसके बाद टीम को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। इस संबंध में संस्था के संचालक प्रकाश जोशी ने बताया कि कार्यालय काफी समय से बंद था। उनके मुताबिक 7-8 लाख तक का नुकसान हुआ है।

Exit mobile version