अल्मोडा के केन्ट एरिया में एक आवास में आग लगने से आवास व आवास में रखा हुआ समान जलकर राख हो गया ।
शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से हेम बहादुर थापा का आवास जलकर राख हो गया
अप्रैल , फस्टल 1/3 फैमिली डीपो बनिया बाजार केन्ट अल्मोड़ा में रात्री 12बजकर ’30 मिनट के आसपास शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से हेम बहादुर थापा का आवास जलकर राख हो गया और घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । परिवारिक सदस्यों नें बताया कि घर मे रखा लगभग दो लाख रुपये से अधिक का समान जलकर राख हो गया । रात्री को ड्यूटी पर तैनात सैनिक द्वारा परिवारिक सदस्यों को आग लगने की सूचना दी जिससे घर मे सो रहे लोगो की जान बच गई । तत्काल सेना नही आती तो पूरा कौमप्लैक्स जल जाता ।
रात्री को आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची
सेना ने फायर सर्विस को भी सूचना दी सूचना मिलते ही लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणीत , मेजर दीपक मठपाल ,नायब सूबेदार ओमप्रकाश ,सूवेदार महेन्दर , हवलदार रणबीर सिपाही पुष्पराज आदि ने आग पर काबू पाया । रात्री को आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी पहंची तब तक आर्मी ने आग पर काबू पा लिया था । फायर ब्रिग्रेट ने बल्लियों सुलग रही आग को बुझाया । आग लगने की सूचना पर रात्री मे आस पास के लोग एकत्रित हो गये ।
पीड़ित परिवार ने पड़ोसियो के घर मे शरण ले रखी
फायर सर्विस के एस आई उंमेश चन्द्र परगई ने बताया कि सेना व फायर ब्रिगेट ने तत्परता से आग पर काबू पाया । आग लगने की सूचना मिलने पर गोरखा समाज सुधार समिति के अध्यक्ष एस बी राना ,एस कुमार केन्ट के पूर्ण उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, सहित दयाकृष्ण काण्डपाल व कई लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे । प्रशासन से मांग की कि तत्काल सहायता प्रदान की जाय । फिलहाल पीड़ित परिवार ने पड़ोसियो के घर मे शरण ले रखी है ।