Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: फायर यूनिट ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत इन जगहों का किया निरीक्षण, दी‌ जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार फायर यूनिट अल्मोड़ा के अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र द्वारा मयंक होटल चौघानपाटा, अल्मोड़ा का अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अग्नि सुरक्षा हेतु स्थापित उपकरणों की कार्यशील वैधता को चेक किया गया, अग्निशमन उपकरणों को कार्यशील दशा में बनाए रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा प्राथमिक अग्निशमन उपकरण के संचालन दी गई।

किया निरीक्षण
  
फायर यूनिट रानीखेत द्वारा रानीखेत नगर में स्थित विभिन्न बैंकों SBI, PNB, HDFC, UNION BANK, BANK OF BARODA का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गयी कमियों को तत्काल सही करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।

Exit mobile version