Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जिले के छह विधायकों का चयन करेंगे साढ़े पांच लाख मतदाता

अल्मोड़ा जिले के छह विधायकों का चयन करेंगे साढ़े पांच लाख मतदाता। कुल मतदाताओं में 52 फीसदी से अधिक पुरूष है तो उनसे कुछ कम लगभग 48 फीसदी महिलाओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिलेगा।

पिछले चुनाव से अब तक 14 हजार 129 नए मतदाता हुए शामिल:

जिले में लगभग साढ़े पांच लाख से अधिक मतदाता अपने विधायक का चुनाव करेंगे। इस बार पिछले बार के मुकाबले करीब दो फीसदी वोटर में बढ़ोत्तरी हुई है।

जिले में कुल मतदाता- 5 लाख 39 हजार 129

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस बार मतदाताओं को पूरी सुरक्षा और सुविधा के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान करने का अधिकार रहेगा। जिला निवार्चन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले में कुल 5 लाख 39 हजार 129 मतदाता है। पिछले चुनाव से अब तक 14 हजार 129 नए मतदाता और शामिल हुए है।

जिले में पुरूष 2,76219 तो 262910 महिला वोटर करेंगी मत का प्रयोग:

जिले में पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 76 हजार 219 है, जबकि 2 लाख 62 हजार 910 महिला मतदाता है।

वि.स. इस बार मतदाताओं की संख्या:

विधानसभा (पुरूष) (महिला) (कुल मतदाता)
अल्मोड़ा 46866 43506 90392
रानीखेत 40888 38337 79225
द्वाराहाट 45476 46987 92463
सल्ट 49698 47184 96882
सोमेश्वर 44501 42481 86982
जागेश्वर 48790 44415 93205

Exit mobile version