Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: यहां सुनार के घर में घुसे पांच हथियारबंद संदिग्ध, मचा हड़कंप

यहां सुनार के घर में घुस कर हथियारबंद संदिग्धों द्वारा लूटपाट का प्रयास किया गया । काफी हो हल्ला के बाद संदिग्ध भाग निकलें ।

यह था मामला

रानीखेत में श्रीधरगंज निवासी नरेंद्र कुमार वर्मा नगर के सर्राफा व्यवसायियों के लिए जेवरात बनाने का काम करते हैं । रविवार को  सुबह साढ़े सात बजे पांच लोग  सुनार के घर में घुस गए और अंगूठी बनाने की बात कही । उनके व्यवहार में शक होने पर पूरा परिवार डर गया । संदिग्धों के जैकेट में से पिस्टल भी दिख रही थी । इस बीच जब  संदिग्धों ने मुख्य द्वार बंद करने की कोशिश की तो सुनार के पुत्र ने हिम्म्मत जुटा कर घर के बाहर हो हल्ला मचा दिया । जिसके बाद पाँचों संदिग्ध वहां से भाग निकले ।

पुलिस को गिरफ्त से बाहर हैं

इसके बाद सुनार नरेंद्र ने कोतवाली में घटना की जानकारी दी । इसके बाद जगह -जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खगाला गया पर पाँचों संदिग्ध अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं ।

Exit mobile version