Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बीते कई सालों से सर्वदलीय संघर्ष समिति उठा रही डीडीए समाप्ति की मांग, धरना जारी

जिला विकास प्राधिकरण समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को भी समिति से जुड़े विभिन्न संगठनों के लोगों ने गांधी पार्क में धरना दिया। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शासनादेश जारी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।

भाजपा सरकार में इस तानाशाही रैवये से आम जनता परेशान हैं

  अल्मोड़ा मालरोड स्थित गांधी पार्क में धरना सभा को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि समिति विगत कई वर्षों से डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग कर रही हैं। लेकिन सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में इस तानाशाही रैवये से आम जनता परेशान हैं। डीडीए लागू होने के बाद से ही जनता की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द डीडीए को पूरी तरह समाप्त किया जाए।

धरनें में मौजूद रहे

यहां धरना प्रदर्शन में सभासद हेम चंद्र तिवारी, आनंदी वर्मा, ललित मोहन पंत, आनंद सिंह बगड़वाल, शहाबुद्दीन, चंद्रमणि भट्ट, रोबिन मनोज भंडारी, भारत रत्न पांडे, प्रत्येश पांडे समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version