Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: तीन माह से वेतन को तरसे पालिका कर्मी, कर्मचारी हुए परेशान

अल्मोड़ा में नगर पालिका के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। इससे कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट आ गया है। बजट के अभाव में कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए है।

दिसंबर माह से नहीं हुआ है वेतन का भुगतान:

पालिका में करीब 285 कर्मचारी नियमित है, इसके अलावा कई कर्मचारी संविदा पर तैनात है। पर पालिका कर्मचारियों को दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इससे कर्मचारी परेशान है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने राशन से लेकर दवाईयों को खरीदने का संकट पैदा हो गया है। जिससे कर्मचारी मानसिक तनाव से जुझ रहे है।

धनराशि मिलते ही वेतन का भुगतान किया जाएगा:

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि बजट के अभाव में कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं हुआ है। शासन से कई बार बजट के लिए गुहार लगा चुके है। धनराशि मिलते ही कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

Exit mobile version