कोरोना संक्रमण दूसरी लहर में कोविड कर्फ्यू के दौरान श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस हर जरूरतमन्दों की मदद के लिए निःस्वार्थ भाव से आगे आ रही है, वहीं कोविड कर्फ्यू के नियमों का पालन कराने में जगह-जगह पुलिस अधि0/कर्म0 कर्मियों द्वारा अपनी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रही है। इसी क्रम को देखते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे पुलिस कर्मियों हेतु एसएसपी अल्मोड़ा को स्टीम वेपोराइजर मशीन सौंपे ।
100 वेपोराइजर मशीन एवं 50 सेनेटाइजर प्रदान किये गए
आज श्रीमती शोभा जोशी जी पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष एवं श्री प्रकाश रावत वरिष्ठ व्यापारी/समाजसेवी द्वारा आज दिनाॅक- 01.06.2021 को 100 स्टीम वेपोराइजर मशीन एवं 50 सेनेटाइजर प्रदान करते हुए कहा कि इस आपदा और संकट की घड़ी में पुलिस कर्मी हर नागरिक की हिफाजत के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे में पुलिस को सहयोग करना भी हमारा कर्तव्य है।
एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने आभार व्यक्त किया
एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा इस सहयोग हेतु पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष एवं वरिष्ठ व्यापारी का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को पौड़ी गढवाल से किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल बरामद किया
अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी पर विशाल भंडारे का आयोजन, बढ़ चढ़कर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
अल्मोड़ा: पुलिस की कार्यवाही, अवैध खनिज (रेता) परिवहन करने पर वाहन डंपर किया सीज