Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने सभासद के साथ किया रानीधारा रोड का दौरा, 15 दिन में अविलम्ब सीवर का कार्य एवं सड़क सुधारीकरण का कार्य पूरा न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक ने आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा तथा मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा को एक पत्र प्रेषित कर उनके संज्ञान में लाया गया कि अल्मोड़ा नगर में रानीधारा मार्ग की स्थिति अत्यधिक भयावह है। ग्रेस पब्लिक स्कूल के निकट सड़क की दीवार लम्बे समय से क्षतिग्रस्त है, जिससे सड़क यातायात हेतु बन्द है। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि इसी मार्ग से अनेेकों स्कूलों के बच्चों का आवागमन होता है। इस क्षतिग्रस्त दीवार के कारण कई दुर्घटनायें भी हो चुकी हैं तथा कभी भी कोई बडी दुर्घटना हो सकती है।

दीवार का निर्माण लोक निर्माण विभाग से करवाये जाने के आदेश किए जाए निर्गत

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों / क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराये जाने के बाद भी किसी भी अधिकारी द्वारा न तो इसका निरीक्षण किया गया और न ही दीवार निर्माण के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही की गयी। जिस कारण स्थानीय नागरिकों/जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। बिट्टू कर्नाटक ने मांग की कि तत्काल इस दीवार का निर्माण लोक निर्माण विभाग से करवाये जाने के आदेश निर्गत किये जाय ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि सम्बन्घित विभाग द्वारा 15 दिनों के अन्दर दीवार का निर्माण कार्य नहीं किया जाता है तो स्थानीय नागरिकों के रोष को देखते हुये मुझे उनके तथा जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्य अभियन्ता,लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा के कार्यालय के सम्मुख उग्र आन्दोलन/धरना-प्रर्दशन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग की होगी।

सभासद अमित साह मोनू और बिट्टू कर्नाटक ने रानीधारा रोड का किया निरीक्षण

इससे पूर्व बिट्टू कर्नाटक ने स्थानीय लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू के साथ रानीधारा मार्ग का दौरा किया तथा तत्काल मौके से लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता,पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर ग्रेस स्कूल के पास की दीवार का अविलम्ब निर्माण कर सीवर लाईन का कार्य यथाशीघ्र पूरा कर सड़क की दशा दुरुस्त करने की मांग की।

अविलम्ब सीवर लाईन का कार्य पूरा कर सड़क की दशा नहीं सुधारी गयी तो सम्बन्धित विभाग के खिलाफ करेंगे धरना प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि इस रानीधारा सड़क पर अनेकों बड़े नेताओं के द्वारा केवल राजनीति करने का काम विगत दो वर्षों में किया गया है जो कि काफी शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि रानीधारा क्षेत्र वासियों के साथ इस सड़क के सुधारीकरण पर भद्दा मजाक करने का काम आज तक किया गया है जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि अब 15 दिन के भीतर इस दीवार का निर्माण कार्य करने के साथ ही अविलम्ब सीवर लाईन का कार्य पूरा कर सड़क की दशा नहीं सुधारी गयी तो वे स्वयं सम्बन्धित विभाग के कार्यालय में ऐसा धरना प्रदर्शन करेंगे कि जो सम्बन्धित विभाग और विभाग के अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए काफी होगा।

दीवार निर्माण एवं सड़क का कार्य अविलम्ब नहीं कराया जाता तो किया जाएगा वृहद आन्दोलन

सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जनता की तकलीफों से कुछ भी लेना देना नहीं रह गया है। अगर निर्वाचित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को जनता का जरा सा भी ख्याल होता तो रानीधारा सड़क विगत वर्षों से क्षतिग्रस्तता का दंश नहीं झेल रही होती। अमित साह मोनू ने कहा कि यदि दीवार निर्माण एवं सड़क का कार्य अविलम्ब नहीं कराया जाता तो जनता को साथ लेकर वृहद आन्दोलन किया जाएगा।

मौजूद रहे

रानीधारा सड़क के भ्रमण कार्यक्रम में बिट्टू कर्नाटक के साथ लक्ष्मेश्वर वार्ड सभाषद अमित साह मोनू के अलावा दीप कर्नाटक,हेम जोशी,रोहित शैली, अमरजीत भाकुनी,बी. पी. डंगवाल,जीवन किरौला,जीवन जोशी,जे. एस. बिष्ट,विजय तिवारी,हरीश चन्द्र जोशी, हर्षवर्धन तिवारी,हरीश जोशी शास्त्री सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version