April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पूर्व छात्रसंघ महासचिव आशीष पंत ने सेल्फ फाइनैंस को बंद किये जाने के सम्बंध में राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा से की मुलाकात

अल्मोड़ा: पूर्व छात्रसंघ महासचिव आशीष पंत ने सेल्फ फाइनैंस को बंद किये जाने के सम्बंध में आज राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा से  मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित करने का काम किया जा रहा है

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में बी०एस०सी० पाठ्यक्रम में सेल्फ फाइनेंस कोर्स को संचालित करके दूर दराज़ से आने वाले विद्यार्थियों से पैसे लूटने का काम किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि  नवसृजित विश्वविद्यालय पहाड़ी क्षेत्रों के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य से बनाया गया है परन्तु विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस कोर्स को संचालित करके ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित करने का काम किया जा रहा है |

पाठ्यक्रम को बन्द किये जाने के सम्बन्ध में वार्तालाप और विरोध कर रहे हैं

पूर्व छात्रसंघ द्वारा कहा गया कि  हम सभी प्रशासन से लगातार सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम को बन्द किये जाने के सम्बन्ध में वार्तालाप और विरोध कर रहे हैं परन्तु प्रशासन द्वारा निरन्तर छात्र-छात्राओं की आवाज़ को अनसुना किया जा रहा है, सेल्फ फाइनेंस को बन्द किये जाने के प्रमुख तर्क उक्त पत्र के साथ संलग्न हैं उन्होंने आगे कहा कि आप विश्वविद्यालय  के हित में और शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ छात्र-छात्राओं की आवाज़ को उत्तराखण्ड सरकार के सम्मुख रख हमें अपना समर्थन प्रदान करेंगे |