Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त हुए पूर्व कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी, आयोजित हुआ सम्मान समारोह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

साझा किए विचार

इस मौके पर एसएसजे विवि के प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने पूर्व कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह शॉल भेंट कर सम्मानित किया। सेवानिवृत्ति के अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने विश्वविद्यालय में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने  कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के उपरांत इस विश्वविद्यालय के विकास के लिए कार्य किये। आज सही दिशा में यह विश्वविद्यालय अग्रसर है। आगे भी विश्वविद्यालय के उन्नयन के लिए मेरा जो सहयोग चाहिए होगा में सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हूँ।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर मानस कॉलेज के निदेशक  देवाशीष पंत, प्रो सुशील कुमार जोशी (पूर्व परीक्षा नियंत्रक), डॉ मुकेश सामंत (परीक्षा नियंत्रक),  विश्वविद्यालय वित्त अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, डॉ देवेंद्र धामी,देवेंद्र सिंह पोखरिया, विपिन जोशी, लियाकत अली, गोविंद मेर, नेहा, विनीत कांडपाल, संजय सिंह बिष्ट, आलोक वर्मा, हेमा डसीला, आनंद बिष्ट, प्रेम लटवाल, रवींद्र सिंह, राकेश साह, पवन रावल, दीवान फर्त्याल, रंजीत सिंह सिराड़ी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version