Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: फोर-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, एएफसी खत्याड़ी ने जीती ट्राफी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में फोर-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन हो गया है।

फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी और रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन मनोज सनवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद दोनों टीमों के मध्य मुकबाल खेला गया। जिसमें एएफसी खत्याड़ी ने बजरंगी इलेवन के खिलाफ दो गोल दाग फाइनल ट्राफी जीती। बेस्ट खिलाड़ी का खिताब राहुल कनवाल, बेस्ट बूट विनय भाकुनी को दिया गया।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, विनीत बिष्ट, गजेंद्र बिष्ट, मनीष कनवाल, नारायण सिंह, बहादुर सिंह, पूरन सिंह, रंजन गुरुरानी, जीवन प्रकाश, श्याम बिष्ट, नरेंद्र मेहता, सुंदर सिंह, अन्नू कनवाल, संजय सिंह, साहिद, मनोज कुमार, दीपक वर्मा, डॉ. जेसी दुर्गापाल, दीपक शाही, मुस्कीम मलिक, विकास कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version