March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए चार फैकल्टियां चयनित

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। बुधवार को कॉलेज में हुए साक्षात्कार के आधार पर चार फैकल्टियों का चयन हुआ है। चयनित फैकल्टियां अब शासन से हरी झंडी मिलने के बाद कॉलेज में तैनात हो सकेंगी। जिसके बाद यहां सेवाएं बेहतर होने की उम्मीद हैं।

साक्षात्कार के आधार पर हुआ फैकल्टियाें का चयन

मेडिकल कॉलेज में बुधवार को हेमवती नंदन बहुगुणा देहरादून मेडिकल कॉलेज के कुलपति प्रो. हेम पांडे, चिकित्सा शिक्षा निदेशक की ओर से नामित डॉ. महेंद्र और प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने साक्षात्कार लिए। कालेज में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार प्रस्तावित था। इस दौरान बाल रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर, जनरल सर्जरी में असिस्टेंट प्रोफेसर, माइक्रो बायोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर और पैथोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर कुल चार फैकल्टी का चयन हुआ है।

कॉलेज प्रशासन ने फैकल्टी चयनित कर शासन को भेजी रिपोर्ट

प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि चारों फैकल्टी के साक्षात्कार लिए गए। जिसके आधार पर उन्हें टीम ने चयनित किया है। लेकिन अंतिम स्वीकृति और परिणाम शासन की ओर से आएगा। फिलहाल कॉलेज प्रशासन ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है।