Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कांटेस्ट में जीती रकम लौटाने के नाम पर ठगी, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। कांटेस्ट में जीती हुई रकम लौटाने का हवाला देकर इ-कामर्स के नाम पर युवक से साढ़े 35 हजार की ठगी कर दी। पीड़ित ने कोतवाली में मामले की शिकायत की। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।

इ-कामर्स कंपनी के प्रतिनिधि ने साढ़े 35 हजार रुपये ठगे

लोअर मालरोड निवासी चंदन सिंह नयाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप बताया कि बीते वर्ष 11 नवंबर को कपिल रौतेला नाम के व्यक्ति ने उनसे ठगी की। दरअसल पीड़ित 2017 से डीलसोशन ऑनलाइन प्राइवेट लि. कंपनी से खरीददारी करता था। कंपनी की ओर से एक कांटेस्ट के नाम पर पीड़ित ने पांच लाख 50 हजार रुपये जीते थे। लेकिन रुपया अब तक नहीं मिल सका था। बीते वर्ष नवंबर में अचानक उन्हें इ-कामर्स कंपनी से कपिल ने फोन कर बताया कि डीलसोशन ऑनलाइन प्राइवेट एलडी डी 24 लोवर ग्राउंड फ्लोर कालकाजी नई दिल्ली में राइड इंडिया कांटेस्ट में जो उन्होंने रुपये जीते वह उन्हें अब उनकी कंपनी भुगतान करेगी। जीत की पूरी रकम उनकी इ-कामर्स कंपनी के पास आ चुकी है, जिसे चंदन सिंह नयाल को रिफंड करना है। ठगों ने मेल करते हुए पीड़ित को जाल में फंसाया। रिफंड लेने के लिए नियम के तहत पहले बैंक खाते में कुछ रुपये जमा करने को कहा गया। पीड़ित ने भरोसे में आकर अलग-अलग दिन कुल 35500 रुपये गूगल पे से भुगतान किए। कंपनी की कर्मी कीर्तिका मलिक ने भी भरोसे में रखा। कहा कि 17 नवंबर 2022 की शाम तक उन्हें जीता हुआ रुपया भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन इसके बाद से अब तक कोई भी रुपया वापस नहीं आया। इधर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित कपिल के विरुद्ध धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर लिया।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

अरुण कुमार, कोतवाल अल्मोड़ा ने बताया कि ठगी का मामला संज्ञान में आया है। तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Exit mobile version