Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: रीप परियोजना के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाली धनराशि, सहायक प्रबंधक लेखा ने सौंपी तहरीर, की कार्यवाही की मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में रीप परियोजना के बैंक खाते से धोखाधड़ी करने के साथ धनराशि निकालने का मामला सामने आया है।

पुलिस में दी तहरीर

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में रीप के सहायक प्रबंधक लेखा विक्रम सिंह ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। जिसमे बताया है कि ग्रामीण उद्म वेग वृद्धि परियोजना-रीप का परियोजना का खाता पंजाब नेशनल बैंक की शाखा माल रोड अल्मोड़ा के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। कहा कि 12 मार्च को चेक संख्या-751455 के माध्यम से 96 हजार 900 रुपया राजू साहिस के खाते में धोखाधड़ी से हस्तांतरित कर दी गई। जबकि परियोजना की ओर से बैंक में धनराशि हस्तांतरण को चेक संख्या-751455 प्रेषित नहीं किया गया है। जबकि चेक संख्या-751455 का कैसिंल चेक परियोजना कार्यालय में उपलब्ध है।

जांच शुरू

जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version