अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। खजांची मोहल्ले में आयोजित मैत्री कैरम प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंदर बिष्ट व संजय वर्मा की जोड़ी ने दीपक वर्मा परीक्षित शाह की जोड़ी को 29- 6 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
सेमीफाइनल मुकाबला
वहीं दूसरा मुकाबला जो की सागर वर्मा ,धीरज शाह व मनोज साह व कंचन बिष्ट की जोड़ी के मध्य खेला गया, धीरज और सागर की जोड़ी ने मुकाबला 29-13 से अपने नाम किया सेमीफाइनल मुकाबला में संजय वर्मा इंद्र बिष्ट की जोड़ी का मुकाबला अभय शाह राजेश वर्मा की जोड़ी से होगा। वही दूसरा सेमीफाइनल रोहित वर्मा विवेक वर्मा की जोड़ी धीरज सागर वर्मा की जोड़ी से होगा।
18 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला
प्रतियोगिता के सचिव विनीत बिष्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल 18 फरवरी को प्रातः 12:00 बजे से खजांची मोहल्ले में खेला जाएगा। इस दौरान कई लोग इस इन मुकाबला को देखने के लिए आ रहे हैं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। अंपायरों की भूमिका में विकास कनौजिया ,अनिल बिष्ट, यश साह, दीपक वर्मा, रहे तो सकोरर की भूमिका राजेंश साह ने अदा करी।
यह लोग रहें उपस्थित
इस दौरान रोहित साह, प्रकाश बिष्ट, किशन शाह, अभय शाह, राजेश वर्मा, राकेश शाह, युवराज बिष्ट, मोहित वर्मा, कुमार बिष्ट, आशुतोष शाह, ललित मोहन साह, त्रिभुवन गिरी महाराज, अजय बिष्ट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।