Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: समय समय पर नये-नये तुगलकी फरमानों से डीलर परेशान, 26 जुलाई को पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की बैठक यहां होगी आयोजित

आज पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष संजय साह (रिक्खू) ने प्रेस विज्ञाप्ति  जारी कर कहा कि समय समय पर डीलरों, के लिए नये-नये तुगलकी फरमान जारी किये जा रहे हैं।  ऐसे में डीलरो को एक नये नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है ।

डीलर रोज नई मानसिक प्रताडना का शिकार होते जा रहा है

डीलर रोज नई मानसिक प्रताडना का शिकार होते जा रहा है एक असमनजस की स्थिति बनती जा रही है ।  इसलिए पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की जिला कार्य कारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों  के नेतृत्व  में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन दि० 26  जुलाई  मंगलवार को स्थानीय
नंदादेवी ( गीता भवन) में 12 बजे से  आहुत की गयी है । बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे । जिसमें सभी डीलरो की उपस्थिती अनिवार्य रखी गई है ।

Exit mobile version