आम जनता मंहगाई की मार से परेशान है। यह महंगाई हर साल दुगनी बढ़ती जा रही है। वही जिले में रीटेल दामों में गिरावट के बावजूद भी ग्रामीण और नगरीय इलाकों में महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। लेकिन किसी के पास कोई विकल्प नहीं है। खासकर मध्यम वर्गीय परिवार की मुश्किलें बढ़ गई है। शहर की अपेक्षा गांव में 10 फीसदी अधिक दाम बढ़ गए है। लगातार बढ़ते दामों के चलते माल भाड़े में भी बढ़ोतरी हो गई है। जिसका सीधा असर खाद्य पदार्थों में पढ़ा है।
दाम-
दालें शहर में रेट गांवों में रेट
अरहर 110 120
मसूर 100 110
राजमा 130 150
चना 70 75
—
अन्य खाद्य सामग्री
आटा 30 32
चावल 35 40
तेल सरसों 190 200
तेल रिफाइंड 150 160