अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। विगत दिनांक 01.02.2025 को भतरौजखान पुलिस व एसओजी द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर से 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए 02 तस्कर जीवन आर्या व रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसमें वाहन चालक भूपेश सिंह मौके से घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसकी गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा फरार नशा तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। दिनांक 04.03.2025 को भतरौजखान पुलिस द्वारा फरार चल रहे इनामी अभियुक्त भूपेश सिंह सैनी पुत्र आनन्द सैनी निवासी लालडांग रामनगर जनपद नैनीताल को रामनगर से गिरफ्तार किया।
आपराधिक इतिहास का विवरण
अभियुक्त भूपेश सिंह सैनी के विरुद्ध थाना सल्ट में मु0अ0स0- 20/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व मु0अ0स0-26/2023 धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत हैं।
भतरौजखान पुलिस टीम रहीं शामिल
1-अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा, चौकी प्रभारी भौनखाल, थाना भतरौजखान
2-कानि0 हरेन्द्र तोमर, थाना भतरौजखान,