Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अटल आदर्श विद्यालय में शिक्षकों के अभाव से बच्चों का भविष्य खतरे में- पीतांबर पांडे

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के  विकासखंड धौलादेवी के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर के धौला देवी के पूर्व ब्लाक प्रमुख पीतांबर पांडे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा के कार्यालय पहुंचा।

कहीं यह बात

जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी के क्षेत्र में न होने के कारण ज्ञापन कार्यालय में सौंपते हुए दूरभाष से जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता की गई। पूर्व ब्लाक प्रमुख पांडे ने बताया कि धौलादेवी विकासखंड के अटल आदर्श बेसिक प्राइमरी विद्यालय में जिसमें अनुसूचित गांव कौड़ी के अधिकांश छात्र छात्राएं पड़ती हैं। वहां पर कोई शिक्षक न होने की वजह से उन बच्चों का भविष्य अंधकार में होते जा रहा है। वर्तमान में व्यवस्था के तहत मात्र एक शिक्षक को वहां भेजा जा रहा है जबकि मानकों के अनुसार उक्त अटल आदर्श विद्यालय में पांच अध्यापकों की नियुक्ति होनी थी, लेकिन सरकार की और शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण ग्रामवासी को जो झुनझुना अटल आदर्श विद्यालय का दिया गया और केवल दिखावा मात्र रहा। कहा कि उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यही स्थिति जूनियर हाई स्कूल मेलगांव की है। जिसमें मात्र दो शिक्षक वर्तमान में है। जिनमे अगले महीने एक शिक्षक का रिटायरमेंट होना है। अभी एक जबकि जूनियर विद्यालय में कम से कम पांच अध्यापक होने आवश्यकता है। कहा कि ग्रामीणों ने मन बनाया है यदि 15 दिनों के अंदर इन विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं की गई तो ग्रामीणों के साथ वे स्वयं भी धरना प्रदर्शन विभाग के खिलाफ करेंगे।

दिया आश्वासन

ऐसी स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने वार्ता में बताया कि बहुत शीघ्र ग्रामीणों की वास्तविक समस्या को मध्य नजर रखते हुए शिक्षको की तैनाती की जाएगी।‌

शौचालय के शीघ्र निर्माण की मांग

साथ ही बेसिक पाठशाला तापनी में शौचालय एवं किचन सेट के अभाव में काफी समस्या बनी हुई है शौचालय के शीघ्र निर्माण की मांग भी शिष्टमंडल द्वारा की गई है।

दिया ज्ञापन

ज्ञापन देने में कांग्रेस के पूर्व ब्लाक प्रमुख पीतांबर पांडे, खौडी के ग्राम प्रधान प्रकाश आर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गणेश भट्ट, पूर्व प्रधान कैलाश भट्ट एवं तापनी प्राइमरी विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल दत्त पांडे, पूर्व प्रधान देवी दत्त सदस्य अभिभावक समिति सहित कई लोग का हस्ताक्षरतयुक्त ज्ञापन सौंपा गया।

Exit mobile version