Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गोवंश हत्या और प्रतिबंधित मांस तस्करी के चार आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के भतरौंजखान में डेढ़ माह पहले गौवंश हत्या का मामला सामने आया था। जिसमें चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

डीएम को भेजी रिपोर्ट

इस मामले में अब भतरौंजखान पुलिस ने गोवंश हत्या और प्रतिबंधित मांस तस्करी के चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की है। अंकुश लगाने के लिए आरोपियों पर उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया कि एसएसपी देवेंद्र पींचा की स्वीकृति के बाद रिपोर्ट डीएम  विनीत तोमर को भेज दी है।

लोगों ने की थी सख्त कार्यवाही की मांग

दरअसल बीती 2 मई को रिची-मोहनरी मार्ग पर ग्रामीणों को गोवंश के अवशेष मिले थे। मामले में पुलिस ने सलीम निवासी नरपतनगर स्वार, रामपुर यूपी, इसराइल निवासी दड़ियाल टांडा, रामपुर यूपी, इमरान निवासी मुडियाकला बाजपुर, ऊधम सिंह नगर और हरी सिंह कडाकोटी उर्फ हरदा निवासी सूणी भतरौंजखान अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण ऐक्ट और पशु क्रुरता निवारण ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।



Exit mobile version