Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गर-गूठ-भनार सड़क सुधारीकरण संघर्ष समिति ने दिया धरना प्रदर्शन, सड़क के सुधारीकरण तथा डामरीकरण की उठाई मांग, मिला यह आश्वासन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 28 जनवरी को गर-गूठ-भनार सड़क सुधारीकरण संघर्ष समिति ने समिति के अध्यक्ष विनय किरौला के नेतृत्व मे लोक निर्माण विभाग कार्यालय में सड़क के सुधारीकरण तथा डामरीकरण के लिए धरना प्रदर्शन किया।

कहीं यह बात

जिसमें बताया कि संघर्ष समिति के तत्वाधान में विकास भवन से बेस चिकित्सालय तक 12 गांवो को जोड़ने वाली यह अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क पर डामरीकरण तथा सोलिंग की जाने के लिए यह समिति विगत दो वर्ष से आंदोलन कर रही है। सड़क के निर्माण में शासन द्वारा शासनादेश भी पारित किया जा चुका है। धनराशी भी अवमुक्त हो गई है।

दिया यह आश्वासन
जिस पर अधिशासी अभियंता के द्वारा आश्वासन दिया गया है की सड़क का कार्य फरवरी अंत तक प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह आश्वासन अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा के द्वारा लिखित रूप में दे दिया गया है। जिसके बाद अब आशा जताई है कि सड़क का कार्य अभिलंब प्रारंभ होना चाहिए।

रहें उपस्थित

धरना देने वालों मे संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय किरौला,संरक्षक एस0ङी0 शर्मा,रुप सिंह,पान सिंह,आशीष बिष्ट,अमित बिष्ट ,भूपेन्द्र बिष्ट,कैलाश जोशी सुजीत राजेंद्रसिंह,योगेश कनवाल,गणेश लाल,पूरन सिंह बिष्ट, आदि दर्जनो लोग उपस्थित रहे‌।

Exit mobile version