Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: डी0आर0डी0ओ0 की बाउंड्री पर गिरा विशालकाय पेड़, फायर सर्विस टीम ने हटाया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 21.06.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि डी0आर0डी0ओ0 की बाउंड्री  पर एक विशालकाय पेड़ टूट कर गिरा हुआ है।
        
काटकर बाउंड्री से हटाया पेड़

जिस पर फायर सर्विस यूनिट ने अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में घटनास्थल पर पहुंची। डी0आर0डी0ओ0 की बाउंड्री पर एक विशालकाय पेड़ टूट कर गिरा हुआ था, फायर सर्विस यूनिट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डी0आर0डी0ओ0 के सुरक्षा के दृष्टिगत वुडन कटर की सहायता से पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बाउंड्री से हटाया गया।
 
फायर सर्विस यूनिट अल्मोड़ा

1- फायर चालक बलवंत सिंह
2- फायर मैन अनिल चन्द,देवेंद्र गिरी धीरेंद्र सिंह, विकास भण्डारी

Exit mobile version