Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: स्कूल जा रही छात्रा नदी में डूबी, ग्रामीणों द्वारा बचाई गई जान, टला बड़ा हादसा

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां धौलछीना विकासखंड भैंसियाछाना के धन्यान गांव में बुधवार सुबह सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। स्कूल जा रही एक बच्ची अचानक नदी के तेज बहाव में बह गई। वहां मौजूद अन्य स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों की मदद से छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना में उपचार चल रहा है। छात्रा खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर बचाई छात्रा की जान

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धन्यान में कक्षा 9 की छात्रा ममता पुत्री शंकर राम निवासी ठाणा मटैना (ब्लॉक लमगड़ा) बुधवार सुबह अन्य बच्चों के साथ घर स्कूल के लिए निकली, सुयाल नदी पार करते समय छात्रा का पैर फिसल गया जिससे वह काफी दूर तक नदी में बहते चली गई। जिससे अन्य छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया । छात्र-छात्राओं द्वारा शोर मचाने पर आनन-फानन में आसपास ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर छात्रा को सकुशल बाहर निकाला।

छात्रा को उपचार के बाद भेजा गया घर

इसके बाद छात्रा को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को घर भेज दिया गया।

पुल बनाने के लिए शासन प्रशासन से कई बार लगाई जा चुकी है गुहार

घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि दर्जनों बार सुयाल नदी पर पुल बनाने के लिए शासन प्रशासन को गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन प्रशासन शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।

Exit mobile version