अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है। अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में जल्द आधुनिक लैब स्थापित होगी।
अस्तित्व में आएगी आधुनिक लैब
मिली जानकारी के अनुसार इस लैब में आधुनिक मशीनरी होगी। इसकी मंजूरी मिल गई है। जिला अस्पताल में 67 लाख रुपये से आधुनिक लैब स्थापित होगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लैब में हर तरह की जांच होगी। इसके बाद अब जांच के लिए मरीजों को हायर सेंटर की दौड़ नहीं लगानी होगी। जिला अस्पताल में 67 लाख रुपये से आधुनिक लैब अस्तित्व में आएगी। लैब में आधुनिक मशीनरी होगी।
बजट हुआ मंजूर
इस संबंध में कुछ दिन पहले डॉ. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा ने बताया कि जिला अस्पताल में आधुनिक लैब बनेगी, इसके लिए बजट मंजूर हो गया है। निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।