अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मेडिकल मेडिकल कालेज (एएमसी) के अधीन बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त के भंडारण और ग्रुप की जानकारी के लिए खास सुविधा मिलेगी।
एक क्लिक में मिलेगी यह सुविधा
जानकारी के अनुसार यह सुविधा अब एक क्लिक में मिलेगी। जी हां अब ब्लड बैंक को ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके बाद अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे यह जानकारी ले सकते सकता है। जिसमें कोई भी मोबाइल या कंप्यूटर से ब्लड बैंक में किस ग्रुप का कितना रक्त स्टॉक है इसकी जानकारी ले सकता है। इससे जरूरतमंदों को समय पर ब्लड मिल पाएगा।
यह खास उद्देश्य
🩸🩸सुरक्षित ब्लड की सप्लाई करना।
🩸🩸ब्लड मिलने के समय को कम करना।
🩸🩸ब्लड खराब होने से बचेगा।
🩸🩸खून बेचने वालों पर रोक
🩸🩸सभी ब्लड बैंकों की नेटवर्किंग करना।
🩸🩸स्वैच्छित रक्तदाताओं की उपलब्धता को बढ़ाना।