सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय कुलपति जी के आदेशानुसार सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा से सम्बद्ध सभी परिसर/महाविद्यालयों/संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2020-21 की स्नातक द्वितीय सेमे. एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर,2021 से दिनांक 30.11.2021 तक बिना विलंब शुल्क के विस्तारित कर दिया है।
परिणाम घोषित किया जा चुका है
वहीं दूसरी सूचना देते हुए उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलबी प्रवेश परीक्षा 2021 का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है, जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपना फॉर्म और पासवर्ड प्रविष्ट कर परिणाम देख सकते हैं ।