अल्मोड़ा इण्टर कालेज में आज गायत्री परिवार अल्मोड़ा की तरफ से एक भव्य नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। नशा मुक्ति कार्यक्रम से सम्बन्धित गायत्री परिवार के सम्मानित भीम सिंह अधिकारी द्वारा कॉलेज के छात्रों एवं विद्यालय परिवार को नशा के क्या नुकसान एवं व्यक्ति को एक सार्थक जीवन कैसे जिया जाये के बारे में बड़े ही सहज तरीके से समझाया । नशा से सम्बन्धित कई उदाहरण भी दिये ।
डा. मीनाक्षी पाण्डे द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई
डा. मीनाक्षी पाण्डे द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई एवं छात्रों को शपथ दिलाने के साथ-साथ दस अन्य लोगों को भी नशा एवं नशीले मादक पदार्थो का सेवन न करने का वादा लिया गया। और भरोसा दिलाया कि हमारा उत्तराखण्ड एक न एक दिन नशा से पूर्ण मुक्त होगा। इसके साथ ही इंद्रा घनगरिया मैडम ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति गीत गाकर छात्रों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने बड़े ही मनोभाव से इस कार्यक्रम में अपनी भागेदारी सुनिश्चित की ।
ये रहे उपस्थित
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय रावत ने अपने वक्तव्य के द्वारा कार्यक्रम को सम्पन्न किया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक बृजमोहन मनमोहन चौधरी, प्रकाश चन्द्र खोलिया, अशोक रावत, राजेश आर्य, डा. मदन सिंह, ममता धींगा, मनीष नेगी, सरिता साह, राजेन्द्र टाकुली एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।