हिन्दू सेवा समिति के तत्वाधान में शनिवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें छोलिया, सांस्कृतिक दल, विहान सांस्कृतिक , देवभूमि लोक कलाकार , ख्त्यारी की महिला कलाकार, और हिन्दू सेवा समिति परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे ।
भजन कीर्तन और नए वर्ष के मंगलमय के नारो से पूरा बाजार गूंज उठा
शोभा यात्रा में भजन कीर्तन और नए वर्ष के मंगलमय के नारो से पूरा बाजार गूंज उठा । और बाजार के मकानों से जगह -जगह पर फूल बरसाए गए । शोभा यात्रा प्रातः 12 बजे सिद्धि नौला पलटन बाजार से नंदा देवी तक निकाली गई ।
उपास्थित रहे –
समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की उपाध्यक्ष किशन लाल मनोज वर्मा, दीपक शाह सचिव कमल साह कोषाध्यक्ष नीरज बोरा , उपसचिव चंदन बहुगुणा, दीपक साह, दीपक वर्मा, कमल भट्ट,वैभव पांडे, दीप सिंह डांगी, विनोद वैष्णव,हरीश कनवाल दर्शन रावत समिति के संरक्षक सुशील साह ,आशीष वर्मा ,यशवंत पवार, संजू कठेथ,, भैरव गोस्वामी , मनीष जोशी, बलवंत राणा, पवन साह , राजेंद्र बिष्ट , अमन नज्जोंंन, विनोद वैष्णव, प्रभात शैली, संगम पांडेय, मनीष कनवाल, उज्वल जोशी, राहुल अधिकारी, गोपाल चम्याल, विवेक वर्मा, प्रशांत वर्मा, गौरव जोशाद, दीपक तिवारी, दिव्या जोशी, गीता मेहरा, जया साह, विमला बोरा, प्रकाश बिष्ट,आदि लोग उपास्थित रहे ।