Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गुलदार ने महिला पर किया हमला, घायल

यहां एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया । जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी ।

ये था मामला

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को सोमेश्वर शैल गाँव की  कुछ महिलाएं बुगाड़ गाँव के जंगल में गयी थी । इस बीच नीमा भाकुनी पत्नी राजेंद्र सिंह पर गुलदार ने हमला बोल दिया । तभी अन्य महिलाओं के हल्ला मचाने पर गुलदार भाग गया । पर गुलदार ने महिला को बुरी तरह घायल कर दिया । जिससे महिला लहूलुहान हो गयी । जिसके बाद महिला को निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर ले जाया गया ।

घायल को मिले मुआवजा

घटना के बाद से इलाकें में गुलदार की दहशत बनी हुई है । ग्रामीणों का वन विभाग  से कहना है कि  जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ लिया जाना चाहिए । साथ ही घायल को उचित मुआवजा भी दिया जाना चाहिए ।

Exit mobile version