अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर मैदानों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। वहीं सल्ट विकासखंड के गांवों में गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है।
गुलदार का आतंक
जिससे लोगों में भय का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार सल्ट के रतनकोट में बीते मंगलवार को दोपहर 12 बजे के करीब एक साथ तीन गुलदार गांव के नजदीक पहुंच गए। वहीं दूसरे दिन बुधवार को भी ठीक उसी जगह गुलदार और उसके शावकों की चहलकदमी दिखी। जिस पर लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।