Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अनुपमा के पोलैंड बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने पर गृह क्षेत्र में खुशी

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर-19 महिलाओं की पोलैंड में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र की खनुली( मासी) की अनुपमा उपाध्याय ने अपने ही वतन की अदिति भट्ट को हराकर स्वर्ण पदक जीता। उनके पैतृक गांव सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है विभिन्न खेल प्रेमियों , घर में रह रहे उनके चाचा -चाची व ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के लिए उपलब्धि बताते हुए खुशी जताई है । पैतृक गांव में अनुपमा की इस उपलब्धि पर मिष्ठान वितरण किया गया।

अल्मोड़ा बैडमिंटन हॉल में कोच डीके सेन के सानिध्य में ट्रेनिंग शुरू की

गांव में रह रहे उनके चाचा बसंत उपाध्याय ने बताया कि बैडमिंटन के क्षेत्र में अनुपमा ने अपने कैरियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में अल्मोड़ा बैडमिंटन हॉल में कोच डीके सेन के सानिध्य में शुरू की थी और अनेक राष्ट्रीय सब जूनियर पदक जीते हैं इसके बावजूद वह हरियाणा चली गई फिलहाल अनुपमा कोच डी के सेन के सानिध्य में प्रकाश पादुकोण अकैडमी बैंगलोर में ट्रेनिंग ले रही है ।

अनुपमा बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ रहती है:

उन्होंने बताया कि अनुपमा के पिता नवीन उपाध्याय दिल्ली पुलिस में तैनात थे लेकिन अनुपमा के कैरियर को लेकर उन्होंने नौकरी छोड़ने के बाद वर्तमान समय में बेंगलुरु में ही अनुपमा के साथ सपरिवार रहते हैं।

पैतृक गांव में अनुपमा की इस उपलब्धि पर मिष्ठान वितरण किया गया:

उनकी इस उपलब्धि पर खनुली गांव ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी खुशी है। पैतृक गांव में अनुपमा की इस उपलब्धि पर मिष्ठान वितरण किया गया। उनके चाचा व चाची ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले 6 माह पूर्व दादी के वार्षिक श्राद्ध पर अनुपमा अपने माता पिता के साथ गांव आई थी उसे गांव से भी काफी लगाव है समय-समय पर गांव आते रहती है।

Exit mobile version