Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सिंगल यूज प्लास्टिक के नाम पर व्यापारियों की दुकानों में चेकिंग के नाम पर उनका उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- संजय शाह (Rikkhu)

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अल्मोड़ा संजय शाह (Rikkhu) ने कहा कि कल दिनांक 14 12 2023 को कल नगर पालिका परिषद के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के नाम पर व्यापारियों की दुकानों में चेकिंग के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है,जो किसी भी सूरत हाल पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कहीं यह बात

उन्होंने कहा कि दवाई दूध बिस्कुट इंजेक्शन सभी चीज प्लास्टिक की पैकिंग में आते हैं। अगर व्यापारी गलत प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहा है तो नगर पालिका को कैंप लगाकर सही जानकारी देनी चाहिए, ना कि चेकिंग के नाम पर उनका उत्पीड़न करना चाहिए। जहां सरकार द्वारा इंजेक्शन दवाई ग्लव्स प्लास्टिक पर पैकिंग कर कर बड़े बड़े-बड़े अस्पतालों में भेजे जा रहे हैं। ऐसे में नियम सबके लिए बराबर होने चाहिए। व्यापारी की चेकिंग के उपरांत हजारों रुपए का उन्हें दंड के रूप में चालान करके मानसिक उत्पीड़न नहीं करना चाहिए। एक ओर तो ज्यादातर वस्तुएं जो की सरकारी विभागों में भेजी जाती हैं उनको भी प्लास्टिक में ही पैक करके भेजा जाता है।।उनके लिए और व्यापारियों के लिए अलग-अलग नियम कैसे होंगे। ऐसे में नगर पालिका का दोहरा चरित्र सामने देखने को आ रहा है।

व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

आगे कहा कि वही नगर पालिका ने सफाई के नाम पर अल्मोड़ा को कूड़ा घर में तब्दील कर दिया है।
जगह-जगह नालिया चौक हैं। कई बार मौखिक शिकायत करने के उपरांत भी पालिका का कोई भी अधिकारी जनता को समाधान से दूर करने के बजाय उनकी सुध लेने तक नहीं आते हैं। ऐसे में प्लास्टिक की चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न करके और उनसे जबरन जुर्माना वसूल करके मातृपालिका का कोष भर रही है। पहले नगर पालिका को नगर को स्वच्छ बनाने में ध्यान देना चाहिए। जिससे कि आने वाले पर्यटक सीजन में पर्यटन के आगमन पर नगर पालिका की कमाई हो सके उस पर ध्यान देना चाहिए ना की चेकिंग के नाम पर पालिका का कोष भरने में।

आंदोलन की चेतावनी

कहा कि व्यापारी का पॉलिथीन चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किया गया तो इसे किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा‌। सभी व्यापारी को एकजुट करके नगर पालिका के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारियों की होगी।

Exit mobile version