अल्मोड़ा: हवालबाग ब्लाक प्रमुख चुनाव, प्रमुख प्रत्याशी को लगा झटका, चुनाव अधिकारी ने उनकी ओर से दर्ज की गई आपत्ति को माना आधारहीन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग की प्रमुख प्रत्याशी व निवर्तमान ब्लाॅक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकुनी को झटका लगा।

दर्ज की गई इस आपत्ति को आधारहीन माना

चुनाव अधिकारी ने उनकी ओर से दर्ज की गई आपत्ति को आधारहीन माना है। पंचायत एक्ट के नियम 14 के तहत मामले की सुनवाई कर आपत्ति को खारिज किया गया। बीजेपी प्रत्याशी हिमानी कुंडू के नामांकन के खिलाफ बबीता भाकुनी ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसमें हिमानी कुंडू का नाम मतदाता सूची में दो जगह होने का आरोप लगाया था। इस संबंध में बबीता भाकुनी ने निर्वाचन अधिकारियों पर पंचायत एक्ट की अवहेलना करने का आरोप लगाया। उन्होंने कोर्ट का रूख कर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।

बताया साजिश

बीजेपी प्रत्याशी हिमानी कुंडू ने इसे उनके खिलाफ साजिश बताया। हिमानी कुंडू का दावा है कि उनके पास ढाई दर्जन से अधिक बीडीसी सदस्यों का समर्थन है।