April 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: 20 व 21 मई को लगेगा स्वास्थ्य कैंप, आज ही कर लें पंजीकरण, और इन  रोगों से संबंधित रोगों के लिए लें  एक्सपर्ट परामर्श

20 व 21 मई 2022 को  लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ पंकज सोलंकी,  धरमवीर सोलंकी अस्पताल रोहणी दिल्ली व चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ रिचा चोधरी धरमवीर सोलंकी अस्पताल रोहणी दिल्ली चर्म रोग मे काले दाग, छाईयाँ ,झुर्रियां व बालों का गिरना आदि त्वचा सम्बंधित सभी तरह की समस्या का सफल उपचार के लिए विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटशाल अल्मोड़ा में उपलब्ध रहेंगे । और  ऐनेथिसिया डॉ विनय धरमवीर सोलंकी अस्पताल रोहणी दिल्ली भी  उपलब्ध रहेंगे ।

20 मई 2022 तक करवा लें अपना पंजीकरण

सर्जरी करवाने वाले इच्छुक रोगी अस्पताल आकर
चिकित्सक परामर्श लेकर  20 मई 2022 तक अपना पंजीकरण करवा लें।
कैम्प में दूरबीन विधि से पित्त की थैली में पथरी के ऑपरेशन, बच्चेदानी के ऑपेरशन, बवासीर के ऑपेरशन, हर्निया छोटे बच्चों के हर्निया के ऑपरेशन, हाइड्रोसिल के ऑपरेशन से सम्बंधित रोगों का एक्सपर्ट परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए आप अधिक से अधिक लोगों तक सूचना पहुंचा सकते हैं । और इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।

जांचे बहुत न्यूनतम दरों पर की जाएंगी

कैंप में ऑक्सीजन लेवल व ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच भी की जाएगी । अन्य ब्लड टेस्ट, एक्स-रे एवं अन्य जांचे बहुत न्यूनतम दरों पर की जाएंगी ।                   
अधिक जानकारी हेतु  आप इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

हॉस्पिटल  नंबर /संपर्क सूत्र-
9410349743 , 8449671028, 8447619064,

कैम्प में सभी का मास्क पहन कर आना अनिवार्य है ।