Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों का 30 व 31 दिसम्बर को होगा स्वास्थ्य परीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (मतदान कार्मिक) नवनीत पाण्डे ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ विभागों द्वारा उपलब्ध करायी गयी।

अधिकारियों/कर्मचारियों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण-

अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची में कतिपय कार्मिकों के स्वास्थ्य कारणों से निर्वाचन ड्यूटी करने में अक्षमिकता विषयक विवरण निर्धारित प्रारूप के कॉलम में अंकित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला स्तरीय गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बोर्ड द्वारा संस्तुति किए जाने के उपरान्त ही निर्वाचन ड्यूटी से विरक्त रखने पर विचार किया जायेगा।
                            
निर्वाचन ड्यूटी में दी जाएगी तैनाती-

उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादन हेतु उपलब्ध करायी गयी अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची जिसके कॉलम 26 व 27 में अभ्युक्ति अंकित की गई है ऐसे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को दिनॉंक 30 एवं 31 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10:00 बजे से 05:00 बजे तक जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि यदि कार्मिक उक्त मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं होते है तो यह मान लिया जायेगा कि वह निर्वाचन ड्यूटी करने के लिए सहमत है तथा तद्नुसार तैनाती कर दी जायेगी।

Exit mobile version