Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय समेत दूरस्थ अस्पतालों में पहुंचाया दवाओं का अतरिक्त स्टॉक, जानें

मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य महकमे ने कमर कस ली है। जिला मुख्यालय समेत दूरस्थ अस्पतालों में अतरिक्त दवाओं का स्टॉक पहुंच गया है। वहीं सीएमओ ने गर्भवती महिलाएं चिह्नित करने और समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए अधिनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए है।

मानसूनी सीजन में सड़के क्षतिग्रस्त होने से कई बार दवाओं का संकट खड़ा हो जाता है

दरअसल जिला मुख्यालय से ही जिले के सीएचसी, पीएचसी समेत दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में दवाएं सप्लाई होती है। ऐसे में अब मानसूनी सीजन में कई बार बारिश के बाद सड़के क्षतिग्रस्त होने से कई बार दवाओं का संकट खड़ा हो जाता है। जिससे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसी समस्या को देखते हुए इस बार भी स्वास्थ्य महकमें ने तैयारी शुरू कर दी है। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में दवाओं का स्टॉक है। जिला मुख्यालय समेत जिले के दूरस्थ अस्पतालों में दवाएं पहुंचा दी गई है। जिससे की किसी भी समस्या के समय मरीजों को समय पर उपचार और दवाएं मुहैया हो सके। अधीनस्थ कर्मचारियों को सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए गए है।

किए जा रहे हर संभव प्रयास

वहीं डॉ. आरसी पंत, सीएमओ अल्मोड़ा का कहना है कि जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं का स्टॉक पहुंचा दिया गया है। मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो समय पर बेहतर उपचार मिलने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

Exit mobile version