अल्मोड़ा: जिले में भारी बारिश का हाई अलर्ट, डीएम ने कल 13 व 14 अगस्त को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में घोषित किया अवकाश

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके दृष्टिगत बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अल्मोड़ा जिले में दो दिन सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

डीएम ने जारी किया आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग ने आगामी दो दिन जनपद अल्मोड़ा सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके दृष्टिगत अलर्ट जारी किया गया है। इसके दृष्टिगत सुरक्षा के लिए जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में कल 13 अगस्त व 14 अगस्त को दो दिवसीय अवकाश रहेगा।