अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के सुपाकोट में बसंत पचमी की सुअवसर पर महिलाओ की बैठकी होली का आगाज हो गया है।
यह लोग रहें मौजूद
जिसमें गणेश की आरधना के साथ कालिका मंदिर मे बैठकी होलियों का दौर आरम्भ हो गया है। इस बैठकी होली में कमला पाठक,शान्ति पांडे,चम्पा पांडे,चंद्रा पांडे,तारा पांडे,ललिता पंत,पायल पाठक मंजू पांडे,हंसी पांडे,सरोज पांडे, भगवती उप्रेती आदि मौजूद रहे।