Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर अल्मोड़ा पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल ने किया सम्मानित

विगत दिनों उत्तराखण्ड में आई आपदा के दौरान जहां लोग अपने घरों में कैद थे अल्मोड़ा पुलिस भारी बारिश में भी समर्पित भाव से राहत एवं बचाव कार्य, आपदा में फसे लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने व आपदा प्रभावितों की मदद करने में जुटी रही।
आम जनमानस द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की प्रशंसा की गई।

आपदा के दौरान 200 पर्यटकों को ट्रैक्टर ट्राली की मदद से बाहर निकालने का उत्कृष्ट कार्य किया गया

आपदा के दौरान मोहान लेमन ट्री होटल में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने पर थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर वहां फसे करीब 200 पर्यटकों को ट्रैक्टर ट्राली की मदद से बाहर निकालने का उत्कृष्ट कार्य करने पर मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा थानाध्यक्ष भतरौजखान को एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ0 नीलेश आनंद भरणे द्वारा रापड़ में आई आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य करने पर चौकी प्रभारी भिकियासैण उ0नि0 नापु0 ओम प्रकाश नेगी तथा पुलिस टीम तथा थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार को मय टीम सल्ट क्षेत्र में फसे हुए करीब 850 लोगो को सुरक्षित निकालने का उत्कृष्ट कार्य करने पर निम्न अधि0/ कर्म0 गणों को  सम्मानित किया गया।

सम्मानित किया गया

  थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार, उ0नि0 नापु0 ओम प्रकाश नेगी (प्रभारी चौकी भिकियासैण) ,
उ0नि0 नापु0 अवनीश कुमार,  हे0का0प्रो0 नापु0 विजय रावत, का0 81 नापु0 संदीप सिंह,
का0 102 नापु0 सतपाल सिंह, का0 276 नापु0 शमीम अहमद, का0 283 नापु0 श्याम सुन्दर, का0 89 नापु0 विरेन्द्र गोले, का0 132 नापु0 जाकिर हुसैन, का0 147 नापु0 आरिफ हुसैन, का0 170 नापु0 दीपक सिंह सम्मानित हुए ।

Exit mobile version