अल्मोड़ा- अल्मोड़ा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी के तीसरी बार विधायक निर्वाचित होने पर ग्राम सभा शैल के न्यू इन्सप्रेशन पब्लिक स्कूल में क्षेत्र की जनता ऒर स्कूल परिवार द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित कर विधायक मनोज तिवारी का सम्मान किया गया।
जनता द्वारा दिये गये आर्शीवाद पर जनता का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर विधायक तिवारी ने विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता द्वारा दिये गये आर्शीवाद पर जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहेगा कि प्रतिपक्ष के विधायक के रूप में अल्मोड़ा विधानसभा की जन समस्याओं को सड़क से लेकर विधानसभा के सदन में पुरजोर उठाकर उनका निदान किया जायेगा। क्षेत्र की पेयजल, विधुत, शिक्षा ऒर स्वास्थ्य ऒर नोजवान साथियों को रोजगार जॆसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रदेश की सरकार को जगाने का वह प्रयास करेंगे ।
समस्याओं के समाधान के लिए भी जनता को आश्वासन दिया
उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए भी जनता को आश्वासन दिया। उन्होंने न्यू इन्सप्रेशन पब्लिक स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए स्कूल प्रबंधन की पीठ थपथपाई। उन्होंने भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 31 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दिवंगत महापुरुष को श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा अपने कार्यकाल में किये गये अदभुत एंव भविष्य की नींव के कार्यों पर प्रकाश डाला , उन्होंने स्व. गाँधी को संचार क्रांति एंव कम्प्यूटर का जनक बताया वहीं त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था और 18 वर्ष के युवक को मत देने का अधिकार दिये जाने को आधुनिक सोच का महान नेता बताया।
विधायक मनोज तिवारी को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये
स्कूल के संस्थापक तारू तिवारी द्वारा विधायक मनोज तिवारी को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये। समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्कूल के संस्थापक एंव समाजसेवी तारू तिवारी ने ग्रामसभा शॆल को उनके द्वारा पूर्व में दिये गये सहयोग पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र तिवारी ने किया ।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत वंदना, सांस्कृतिक व देशभक्ति के कार्यक्रमों से समारोह में चार चाँद लगा दिये।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर अल्मोड़ा जन अधिकार मंच संयोजक त्रिलोचन जोशी, मनोज वर्मा, ग्राम प्रधान शॆल हरेन्द्र शॆली, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता जोशी, पूर्व प्रधान राकेश तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य बी बी तिवारी, जगदीश तिवारी, एड. अशोक जोशी, स्कूल प्रधानाचार्या मीनू तिवारी, अनिल शॆली, विपिन तिवारी, अमित मल्होत्रा, श्याम तिवारी, विनोद जोशी सहित क्षेत्र की जनता और स्कूल परिवार मौजूद रहे ।