April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़, बंद रहा अल्मोड़ा-कोसी हाइवे, आवाजाही बाधित

अल्मोड़ा-कोसी राष्ट्रीय राजमार्ग में स्यालीधार के समीप एक चीड़ का विशाल पेड़ सड़क में जा गिरा। इससे करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक हाइवे में आवाजाही बाधित रही। वहीं आपदा कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार सुबह 8:55 पर सूचना मिली थी। लोनिवि के राष्ट्रीय राजमार्ग रानीखेत को सूचना दी गई। करीब 9:55 मिनट पर पेड़ को हटाने के बाद हाइवे में यातायात सुचारू हो सका।

यातायात रहा बाधित-

यहां आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे कोसी-अल्मोड़ा हाइवे में स्यालीधार के समीप अचानक एक बड़ा चीड़ का पेड़ सड़क में जा गिरा। गनीमत रही की पेड़ किसी वाहन में गिरने से बच गया। सड़क में पेड़ गिरने से यातायात ठप पड़ गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।‌ इससे सुबह-सुबह हाइवे बंद रहने से कामकाजियों और छात्रों को स्कूल पहुंचने में काफी समय लग गया। जिससे बच्चों को परेशानी हुई।