Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: निर्वाचन संबंधी कार्यों में किसी तरह की सामने आई लापरवाही तो होगी कार्यवाही- एडीएम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई।

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिसमें एडीएम सीएस मर्तोलिया ने चुनाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एडीएम ने कहा कि जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपा गया है वह उसका त्रुटिरहित संपादन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि  सभी नोडल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देख लें। कहा कि यदि मतदान केंद्र में किसी कार्य की आवश्यकता होती है, तो समय से इस कार्य को किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी की निर्वाचन संबंधी कार्यों में लापरवाही सामने आती है तो संबंधितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

यह लोग रहें उपस्थित

इस बैठक में एडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, आरटीओ डॉ. गुरुदेव सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version