Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: परचून की दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार, दुकानदार हुआ गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।
      
पुलिस की कार्यवाही

सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी‌ के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा दिनांक- 14/04/2024 को चेकिंग के दौरान भतरौजखान क्षेत्र के बगियाडाना भौनखाल में एक दुकानदार अरविन्द अपनी परचून की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाते / बेचते हुए पाया गया। जिसके कब्जे से कुल 10 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का व जिसमें 01 पव्वा अधखुला व शराब पिलाने में प्रयुक्त गिलास आदि बरामद होने पर अभियुक्त अरविन्द उम्र -33 वर्ष पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम अछरौना तल्ला भतरौजखान जनपद अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-कानि0 हरेन्द्र तोमर
2-होम गार्ड हरीराम

Exit mobile version