Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों में डीडीए लागू करना लोगों के साथ धोखा -विधायक मनोज तिवारी

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने धरना दिया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर जल्द डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी।

पर्वतीय क्षेत्रों में आम जनता पर नहीं होना चाहिए डीडीए लागू

नगर के माल रोड स्थित गांधी पार्क में आयोजित धरना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में सरकार ने तूगलगी फरमान लागू कर आम जनता पर डीडीए थोप दिया गया। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में डीडीए लागू करना जनता के साथ धोखा है।

डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं तक होने तक आंदोलन की चेतावनी

समिति के संयोजक व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि संघर्ष समिति विगत कई वर्षों से डीडीए की समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार उनकी अनसुनी कर रही है। कहा कि भाजपा सरकार के इस रवैये से आम जनता परेशान है। चेतावनी दी कि डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

उपस्थित रहे

यहां चंद्रमणि भट्ट, एमसी कांडपाल, शहाबुद्दीन, आनंद सिंह बगडवाल, प्रत्येश पांडे, महेश चंद्र आर्या, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, हेम चंद्र तिवारी, प्रताप सिंह सत्याल, आनंदी वर्मा, ललित मोहन पंत, ब्रह्मानंद, पूरन सिंह रौतेला, तारा चंद्र साह, चंद्रशेखर बनकोटी, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version