Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जरूरी सूचना: इन लाभार्थियों के लिए आयोजित हो रहा निःशुल्क DATA ENTRY OPERATOR COURSE, यहां करें संपर्क

अल्मोड़ा के युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अनुसूचित जाति के लाभार्थियों हेतु निःशुल्क DOMESTIC DATA ENTRY OPERATOR COURSE आयोजित हो रहा है।

15 सितम्बर 2024 तक करें संपर्क

जिसमें Human Care Foundation द्वारा जनपद अल्मोड़ा के अनुसूचित जाति के लाभार्थियों (जो कि हाईस्कूल / इण्टरमीडिएटउर्तीण हो) हेतु डोमेस्टिक डाटा ऐंट्री ऑपरेटर प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। सभी अभ्यार्थियों को कम्प्यूटर सम्बन्धित किट निःशुल्क प्रदान की जायेगी। इच्छुक अभ्यार्थियों से अनुरोध है कि वे 15 सितम्बर 2024 तक निम्न पते पर सम्पर्क कर तुरन्त रजिस्ट्रेशन करायें, सीट सीमित है।
मो0न0-9456554907

Exit mobile version