अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में राज्य पीएचडी सम्मिलित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों और परीक्षा से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है।
मैरिट लिस्ट की जारी
जानकारी के अनुसार यह काउंसिलिंग तीन जनवरी को होगी। वहीं, अर्थशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग छह जनवरी को होगी। जानकारी देते हुए बताया गया है कि काउंसिलिंग से पहले छात्र-छात्राओं को विवि की ओर से निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा मैरिट लिस्ट विवि की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।