अल्मोड़ा: हवालबाग विकासखंड के ग्राम पंचायत मटेला में आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पकड़ा गया। बीते एक सप्ताह पहले गुलदार ने बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया था । तबसे गाँव में गुलदार की दहशत बनी हुई थी ।
ग्रामीणों ने ली राहत को सांस
गुलदार ने जिला मुख्यालय समेत आस – पास के क्षेत्र में दहशत बना रखी थी । मटेला में बच्ची पर हुए हमले के बाद वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया । और आखिरकार मंगलवार को गुलदार पिंजरे में कैद हो गए । इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।
पिंजरा लगाने की मांग
ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची । और 8 वर्षीय नर गुलदार को एनटीडी स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया। जहां उसकी देखभाल की जा रही है। वहीँ जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि जरुरी नहीं की गांव में एक ही गुलदार आ रहा हो उन्होंने गाँव में आगे भी पिंजरे लगाने की मांग रखी ।